



पोहद्दी में मनाया गया सुशासन दिवस !
पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के 92 वें जन्म दिवस पर बेनीपुर के भाजपा नेता अवधेश झा के अध्यक्षता में पोहद्दी गाँव में अल्पसंख्यक टोले के मकतब पर सुशासन दिवस मनाया गया | जिसमें श्री वाजपेयीजी के वयक्तित्व पर चर्चा परिचर्चा की गई और उनके दीर्घायु होने की कामना की गई | साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों में कॉपी-कलम वितरित किया गया | बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री अवधेश झा ने कहा की | मैथिली को अष्टम सूचि में शामिल करने में अटल जी के यौग्दान को मिथिलांचल कभी भुला नहीं सकता | मौके पर बेनीपुर प्रखंड उप प्रमुख श्री प्रेम झा, तौकीर आलम व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे |
Report by : रजनिश प्रियदर्शी 25/12/2016 Benipurnews.com