



प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत किसानों को सिखाए खेती के गुड़ | अलीनगर प्रखण्ड मुख्यालय में प्रखण्ड के किसानों को जैन इरिगेशन सिस्टम के माध्यम से खेती करने की दी गयी जानकारी
जिला से किसानों को नई तकनीक द्वारा खेती की जानकारी देने के लिए जिला से आई जिला उधान कार्यालय की टीम से BHO अनिल कुमार महतो , मो0 ईरशाद कंप्यूटर ऑपरेटर जिला उद्यान कार्यालय दरभंगा एवं जैन इरिगेशन सिस्टम्स लिमिटेड के कृषि वैज्ञानिक अजय लाल |
किसानों को सम्बोधित करते हुए अनिल कुमार महतो ने नई तकनीक से होने वाले लाभ की जानकारी दिये और कहा जितना पानी आपके खेत को चाहिए इस तकनीक के माध्यम से उतना ही पानी का उपयोग किया जाएगा | ऐसी तकनीक से बनी है ये यंत्र ,न आपका समय व्यर्थ होगा न पानी न पैसा एवं सरकार द्वारा ऐसे तकनिकी यंत्र लेने के लिए 75 प्रतिशत सब्सिडी भी दी जा रही है ।
Report by : एम. राजा 08/12/2016 Benipurnews.com
Report by : एम. राजा 08/12/2016 Benipurnews.com