



अलीनगर प्रखण्ड स्थित हरियथ पंचायत में विधान परिषद अर्जुन सहनी का भारतीय जनता पार्टी एवं मल्लाह समाज द्वारा भव्य स्वागत समारोह के दौरान भाजपा नेता मिश्री लाल यादव ने बिहार सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा बिहार सरकार कफ़न तक का पैसा भी खा जाती है ,आगे विधानसभा चुनाव की बातों को ताजा करते हुए कहा जिस तरह आप लोगों ने वोट के समय हिम्मत दिखाया था अब फिर से हिम्मत दिखाओ ,प्रशासन पर भी निशाना साधा कहा मेरे वोटर को सही तरीके से प्रशासन ने वोट नही करने दिया गया था ,अलीनगर की व्यवस्था सही नही है न थाना सुनता है ,न bdo ही कुछ सुनता है अब एक जुट होना है Bdo नौकर घर से बाहर आओ मालिक मिलने आया है इस तरह की तीखी वाणी से लोगों को जागृत किया अंत में विधान परिषद ने मल्लाह हित में कहा मछुआरिन लाल मछली का पालन करे इसमें काफी लाभ मिलेगा। इस स्वागत समारोह के मौके पर पाग और माला से आए हुए अतिथि का स्वागत किया गया , इस मौके पर हरियथ पंचायत समिति पति छेदी मुखिया , लाल मुखिया शम्भुनाथ झा तारडीह महामंत्री ,गंगा राम सहनी महामंत्री अलीनगर , संजीव साह जिला मंत्री , भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष अलीनगर सुजीत कुमार चौधरी , सहनी संघ के अध्यक्ष विजय मुखिया सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे |
Report by : एम. राजा 05/12/2016 Benipurnews.com