



जिला के किरतपुर अंचलाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिंह शनिवार को जब विद्यालय के औचक निरक्षण करने जा रहे थे तभी रास्ते में एक बिना नंबर की मोटर साईकिल अनियंत्रित होकर अंचलाधिकारी के सरकारी गाड़ी में ठोकर मार दी। उसके कुछ देर बाद रसियारी पौनी पंचायत के मुखिया सूबे कांति सहित 100 अज्ञात लोग कार्यालय में घुस कर तोड़फोड़ किया। जिसके बाद मामला थाना पंहुचा, अंचलाधिकारी ने घनश्यामपुर थाना में तीन आवेदन दिया पहले आवेदन में 8298970449 से जान से मारने की की धमकी एवं रंगदारी मांगने का आरोप है, बिना नंबर की मोटर साईकिल ने सरकारी गाड़ी में ठोकर मारकर गाडी को किया छति ग्रस्त , रसियारी पौनी पंचायत के मुखिया सहित 100 अज्ञात लोगों पर कार्यालय में ज़बरन घुस कर तोड़फोड़ की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
घनश्यामपुर थाना में तीन आवेदन पर हुई प्राथमिकी दर्ज
पहले आवेदन में केस दर्ज हुई 198/16 धारा 289,337,427,813,
दूसरे आवेदन में केस दर्ज हुई 199/16 धारा 385/387
तीसरे आवेदन में केस दर्ज हुई 200/ 16 धारा 147,148,341,323,427,353
अनियंत्रित बाइक सवार ललन खां पिता रौशन कुमार खां उम्र 25 वर्ष रसियारी निवासी है ,जब इस बाबत मुखिया सुदे कामती पिता ठक्को कमती से दूरभाष पर सम्पर्क साधा गया तो कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं।
वहीं आज रसियारी पंचायत के मुखिया ने ग्रामीणों के सहयोग से दरभंगा रसियारी मुख्य मार्ग को किया घंटो जाम जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। जाम में फसे लोगों ने इसकी सूचना घनश्यामपुर थाना को दी मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी पंकज कुमार पंथ ने लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम को खुलवाया।
Report by : एम. राजा 04/12/2016 Benipurnews.com
Report by : एम. राजा 04/12/2016 Benipurnews.com