इंदिरा आवस के लिये प्रखंड में हुई समीक्षा बैठक !

Benipur News

Benipur News


Report by :  एम. राजा  02/12/2016  Benipurnews.com



जिला के अलीनगर प्रखण्ड अंतर्गत पकड़ी पंचायत में आज 02 december 2016 को इंद्रा आवास को पूर्ण कराने के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सौरभ ने पकड़ी पंचायत के वार्ड संख्या 10,09,08 के इंदिरा आवास लाभुकों से की बात । वहीँ दूसरी तरफ पंचायत को स्वक्ष बनाने के लिए लोहिया बिहार के तहत 10 सदस्यों की टीम बनाई गयी ,टीम पुरे पंचायत में जनता को करेगी जागरूक ,मुखिया की अगुआई वाली टीम कल से पैदल मार्च करेगी ,वहीँ दूसरी तरफ प्रखण्ड के मोतीपुर पंचायत में भी स्वक्ष पंचायत बनाने के लिए गॉव के ग्रामीणों द्वारा सुबह शाम पैदल मार्च निकाला जाता है और खुले में सौच से मना किया जा रहा है ।


इस मौके पर आवास पर्वेक्षक अजहर हुसैन पकड़ी पंचायत  के अर्से आजम अरमान कमाल सहित कई ग्रामीण भी मौजूद थे |

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स