बेनीपुर प्रखंड में MSU ने किया टीम का गठन |

Benipur News

Benipur News

04/11/2016 बेनीपुर प्रखंड में मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने टीम का गठन किया | ज्ञातव्य हो की मिथिला स्टूडेंट यूनियन एक गैरराजनीतिक छात्र संगठन है , जो मिथिलांचल के छात्र एवं क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है | MSU पिछले 10 दिनों से एक विशेष कार्य योजना के अंतर्गत पुरे मिथिलांचल में प्रखंड स्तरीय टीम निर्माण कार्य में लगी है जिसके अंतर्गत MSU राष्ट्रीय टीम द्वारा बेनीपुर दुर्गामंदिर परिसर में बैठक का आयोजन कर सशक्त टीम निर्माण किया गया | बैठक में बेनीपुर प्रखंड अनतर्गत विभिन्न गाँव के छात्र यूवा भाग लिए  और सदस्यता ग्रहण कर MSU को शसक्त करने के लिए संकल्पित हुए | बेनीपुर प्रखंड अनतर्गत अधिकांश छात्र ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी में अधयन करते हैं, जिन्हें असुविधाओं का सामना करना परता है एवं मिथिलांचल क्षेत्र से हो रहे अत्यधिक पलायन के विषय पर बिहार प्रभारी अभिनाश भारतद्वाज अपना राय वयक्त किए | वहीं महिनाम गाँव से आये बलराम झा ने बेनीपुर स्टेडियम के विषय में चिंता व्यक्त किया | आखरी में सर्वसम्मती से बेनीपुर के कोर्डिनेटर देवेश झा एवं सब कोर्डिनेटर प्रभाकर झा को बनाया गया |

बेनीपुर मिथिला स्टूडेंट इकाई से जुड़ने के लिए आप सम्पर्क कर सकते हैं देवेश झा : 7631130206  प्रभाकर झा : 9534898766

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स