



17/09/2016 बेनीपुर प्रखंड अंतर्गत पोहद्दी गाँव के कुछ महादलित टोले में आजादी के 70 साल बाद भी आम-आवाम बिजली से वंचित हैं | ज्ञातव्य हो की पोहद्दी पश्चमी के 11 नम्बर वार्ड के गाछी टोला , स्नगाही एवं बाहाकात के लगभग 1000 की आवादी आज भी बिजली से वंचित हैं | जिससे उनको परेशानीयों का सामना करना परता है | लगभग 1 वर्ष पहले कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं के पहल से पोल तो गाडा गया परन्तु अब तक तार नहीं टंगा | गाछी टोले के एक यूवा अमरकांत राय का कहना है की वर्तमान पंचायत समिति ने चुनाव से पहले वादे किये थे की मेरा प्राथमिक कार्य होगा गाछी टोले के लोगों को बिजली मुहैया करवाना | हम सबों ने विश्वास करते हुए उनको वोट किया आज वो बेनीपुर के उपप्रमुख जैसे महत्वपूर्ण पद पर हैं | लेकिन अब तो उनका दर्शन भी दुर्लभ हो गया है | सभी वादे ढकोसले निकले | यहाँ के लोगो के उम्मीद पर इन्होंने पानी फेर दिया है |
अब देखना है की क्या हमारे ये जनप्रतिनिधि आम – आवाम के / पोहद्दी गाँव के लोगों के वंचित अधिकारों के लिए कब सजग होते हैं | इन्हें कब अपना कर्तव्य बोध होगा | या राजनीति इनकी दासी बन कर रह जाएगी |
Benipurnews.com निर्भीक, स्व्व्छ एवं निष्पक्ष समाचार ..!!