



बेनीपुर 17/09/2016 ज्ञातव्य हो की मायापुर गाँव के कस्तूरवा गाँधी बालिका विद्यालय की एक दर्जन छात्राएं लगभग 10 दिनों से बीमार है | विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामनारायण यादव ने बहेरा PHC को यह सूचना दि | परन्तु PHC से एक भी डॉ अभी तक बच्चों के जाँच के लिए नहीं गए | लगभग एक माह से बच्चों के स्वास्थ जाँच के लिए भी कोई विद्यालय नहीं गया | स्वास्थ विभाग के इस उदासीनता से मासूम बच्चों की जाने जा सकती है | ऐसे में प्रश्न उठता है की क्या आम-आवाम के लिए नियुक्त डॉ साहब कब तक मासूम गरीब के जिन्दगी को मजाक बनायेंगे | बहेरा PHC में नियुक्त अधिकांश डॉ साहब बेनीपुर में अपना निजी क्लिनिक खोले हुए है …और शायद उन्हें इसी करण से समय का आभाव होता है, आम – आवाम के लिए | स्वास्थ विभाग कब इस विषय पर संज्ञान लेगा ये तो समय ही बतायेगा |
Benipurnews.com निर्भीक, स्व्व्छ एवं निष्पक्ष समाचार ..!!