



कुशेश्वर स्थान : ज्ञातव्य हो की के पिछले माह प्रखंड के कुछ गांवो में बाढ़ ने तबाही मचायी थी जिससे किसानो को लाखों का नुकसान हुआ था | फिर एकाएक इस सप्ताह कमला बलान के जल स्तर में वृधि के कारण चौकिय, विशुनिया पौखेर, लक्ष्मनिया मुसहरी के लोगो का घरद्वार डूब चुका है ये लोग अपने परिवार और माल-जल के साथ सड़क पर आ गए हैं | स्थानीय लोगों का कहना है की इस वर्ष हम लोगो को लगातार 3 माह से बाढ़ का दंस झेलना पर रहा है | और प्रसाशन की और से कोई समुचित व्वस्था नहीं की जा रही है | बहूत सारे अधिकारी आते हैं और आश्वासन दे कर चले जाते हैं | अभी तक सर ढकने के लिए प्लास्टिक भी नहीं दिया गया है | राहत की और चीजों का तो छोड़ ही दीजिये | और जनप्रतिनिधि जितने के बाद पता नहीं कहाँ गुम हो जाते हैं , जनता का सुध लेने वाला कोई नहीं | यहाँ के लोग सरकार से पुनर्वास का मांग कर रहें हैं | अब देखना है की कुशेश्वर स्थान के इन आम-आवाम के साथ शासन-प्रसाशन कब खड़ा होती है |