



रजनिश प्रियदर्शी : बेनीपुर प्रखंड के नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों की पहली बैठक 27/07/2016 को प्रखंड प्रमुख मनोज मिश्र की अध्यक्षता में कर्पूरी भवन में आयोजित किया गया । बैठक में प्रखंड के सभी गांवों से आये हुए ग्राम प्रधान (मुखिया) एवं पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे । सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को सार्वजनिक रूप से रखा । बैठक में BDO प्रदीप कुमार झा, CO अल्पना कुमारी, CDPO ममता रानी , BEO उत्तम प्रसाद , PHC प्रभारी डॉ अमरनाथ झा व अन्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे । बैठक को सम्बोधित करते हुए उपप्रमुख प्रेमकुमार झा ने सदस्यों में आपसी भाईचारा के साथ प्रखंड के सर्वांगींन विकास पर बल देने की अपील की । BDO सहित अन्य पदाधिकारीयों ने प्रखंड के विकास कार्य में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया ।