



गणतंत्र दिवस के अवसर पर अलीनगर हाट गाछी मैदान में प्रशाशन एकादश व प्रतिनिधि एकादश के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया । प्रशाशन एकादश की टीम ने टॉस जीतकर पहले वल्लेवाजी करते हुए निर्धारित 12 ऑवर के मैच में 07 विकेट खोकर मात्र 91 रन ही अर्जित करने में कामयाब हो पाई जबाव में प्रतिनिधि एकादश की टीम 92 रन के लक्ष का पीछा करते हुए मात्र 03 विकेट के नुकसान पर 08वी ऑवर में विजय लक्ष को प्राप्त किया । वेस्ट कैच पकड़ने के लिए D C L R बेनीपुर मो0 अतहर सर को सम्मानित किया गया
बेस्ट फील्डर : थाना अध्यक्ष सुनील कुमार एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सौरभ को संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया, बेस्ट टीम मैनेजमेंट के लिए पप्पू सिंह को सम्मानित किया गया, बेस्ट प्लेयर के लिए अंचलाधिकारी कौसर इमाम को सम्मानित किया गया, मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सफी अहमद को सम्मानित किया गया वहीं मैन ऑफ द मैच के लिए शकील को सम्मानित किया गया । रनर टीम के कैप्टन D C L R बेनीपुर मो0 अतहर को उप विजेता के कप से अलीनगर ग्राम कचहरी सरपंच लाल मोहम्मद एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य मुकेश प्रसाद निराला के हाँथो सम्मानित किया गया, एवं विनर कप के लिए प्रतिनिधि टीम के कैप्टन पप्पू सिंह को न्यू इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब के सदस्य अल्ताफ हैदर के हाँथो ट्रॉफी से सम्मानित किया गया । पंचायत के मुखिया मनेसुर रहमान ने दोनों टीम के खिलाड़ी को मैडल पहनाकर सम्मानित किए, मुख्य अतिथि पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सफी अहमद को बेनीपुर D C L R मो0 अतहर के हाँथो सम्मानित किया गया ।
Reported by : एम् राजा 26/01/2017 Benipurnews.com