



बेनीपुर प्रखंड अंतर्गत पोहद्दी गाँव में “ज़े “सी “सी क्रिकेट क्लब ने 05/01/2017 गुरुवार’ से क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया | मैच के उद्घाटन माननिय जिला पार्षद श्री रमेश झा ने किया | इस टूर्नामेंट में एंट्री फी 1100 रुपयें रखे गयें हैं | जिसमें विजेता और उप विजेता टीम को ट्राफ़ी दिया जायेगा | कार्यक्रम के उद्घाटन के में बेनिपुर उप प्रमुख प्रेम झा एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे |
Reported by : रजनिश प्रियदर्शी 05/01/2017