



कैरम टूर्नामेंट के फाईनल मैच में नसीम जान एवं मो0 सादुल्लाह बने विजेता तो वहीं यासिर एवं हक्कानी बने उप विजेता । बेनीपुर प्रखंड अंतर्गत बहेड़ा बाजार में बहेड़ा मेन्स डबल्स कैरम टूर्नामेंट में 29 अंक के साथ नसीम जान एवं मो0 सादुल्लाह बने विजेता तो वहीं 16 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे यासिर एवं हक्कानी, विजेता एवं उप विजेता टीम के सदस्यों को मेडल एवं कप के साथ सम्मानित किया गया । BCC के चेयरमैन मोनू ने विजेता टीम के सदस्य को एवं खालिद अहमद ने उप विजेता टीम के सदस्यों को मेडल एवं कप के साथ पुरष्कृत किया ।
Report by : एम. राजा 27/12/2016 Benipurnews.com