दरभंगा – लंबी अवधि से लंबित भवन निर्माण करवाने वाले प्रधानाध्यापकों पर होगी एफआईआर – शिव कुमार चौधरी

Benipur News

Benipur News



दरभंगा – लंबी अवधि से भवन निर्माण रखने वाले लंबित प्रधानाध्यापकों पर होगी एफआईआर – शिव कुमार चौधरी
गौड़ाबौराम संवाददाता
एडिटिंग – एम राजा दरभंगा
दरभंगा / गौड़ाबौराम –
बापू आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सभी विद्यालय में गाँधी कथा वाचन को लेकर प्रखंडाधिन बीआरपी एवं सीआरसीसी के साथ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिव कुमार चौधरी ने अपने कार्यालय में मंगलवार को एक बैठक बुलाई
इस दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि 11 अक्टूबर को प्रखंड के सभी विद्यालयों में 11 बजे बापू आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गाँधी कथा वाचन आयोजित करना है तथा बाल विवाह व दहेज उन्मूलन को लेकर शपथ ग्रहण भी कराया जाए।
इस वर्ष से नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की जाएगी जिसका अंतिम तिथि-25 नवम्बर है साथ ही स्वच्छ भारत पखवाड़ा पर भी चर्चा की गई
लंबी अवधि से भवन निर्माण लंबित रखने वाले प्राधानाध्यापको पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी
वर्ष-2016-17 के छत्रवृति व पोशाक राशि वितरण की उपयोगिता तथा 2017-18 के लिए पुस्तक अधियाचना/वितरण  तीन दिनों के अंदर कार्यालय में जमा करने का सुनिश्चित करें। अन्यथा कार्यवाई के लिए उच्चाधिकारी को लिखा जाएगा
राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2017 पर चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2017 के तहत 13 नवम्बर को प्राथमिक विद्यालय उफरौल, साहनी टोल , रहि टोल अखतवाड़ा, मध्यविद्यालय अखतवाड़ा एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलबारा में वर्ग-3,5 एवं 8 के बच्चों का उपलब्धि स्तर की जाँच की जाएगी.
मौके पर बीआरपी अब्दुस सईद, प्रेमचंद्र झा एवं मो. हसनैन, सीआरसीसी कैलाश मिश्र, विक्रम सिंह, फुलेश्वर यादव, विनय कुमार झा , दिगम्बर यादव सहित कई शिक्षक मौजूद थे।

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स