



सरकार के झूठे वादे का जिन्दा सच है गौड़ा बौराम विधान सभा जहां की दर्द भरी कहानी एम राजा की जुबानी ।
* विधान सभा क्षेत्र में कॉलेज तो है टीचर ही नही है , रिक्तियाँ तो है परंतु पद खाली है । * नाले की समुचित व्यवस्था नही है । * जैसा की 16 से 18 घण्टा बिजली मिलने की बात कही गयी पर बिजली नही मिल रही है । * सरकार के वादे हो रहे हैं झूठे । * सरकारी अस्पताल में गरीब मरीजों के लिए कोई व्यवस्था नही है , डॉ0 द्वारा इतने महंगे दवा लिखे जाते हैं जिसको खरीदने के लिए गरीब हैं वेबस । * लड़कियाँ यहाँ सुरक्षित नही है , न तो लड़कियों के पढ़ाई के लिए अलग से कोई व्यवस्था है । * देश की रीढ़ कहे जाने वाले युवा , यहाँ युवाओं के लिए कोई व्यवस्था नही है ,सब कुछ बदहाल है । * कोटा में अनाज तो आता है परंतु विचौलिया के द्वार तक ही सिमित रह जाता है । * गरीबों की सुद लेने वाला कोई नही है * सड़क की व्यवस्था तो कागज पर नक्शा बन कर ही रह गयी है ।
Report by : एम. राजा 27/12/2016 Benipurnews.com