



✍️प्रधान संपादक
सागर नवदिया -बेनीपुर क्षेत्र के बहेड़ा-झंझारपुर मुख्य पथ पर नवादा भगवती स्थान मुख्य द्वार के सामने आज शाम लगभग 7बजे शौचालय टंकर तथा बाईक में भीषण टक्कर हुई। जिसमें बाईक सवार बाल बाल बच गया । बता दें कि झंझारपुर के तरफ से तेज गति में आ रही टैंकर ने बाईक में जोरदार टक्कर मारी जिससे बाईक टैंकर में बुरी तरह जा फंसी इस भीषण हादसे में बाईक सावर के पैर में गंभीर चोट आई है,बता दें कि घटना लगातार होती रहती है लेकिन प्रखंड-प्रशाशन कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है ।