



घर में लगी आग, परिवार संकट में : अलीनगर
अलीनगर थाना क्षेत्र के कटहा गॉव में मो0 ईशा पिता स्व0 मो0 तसलीम के घर मे सोमवार की रात्रि लगभग 10:20 बजे आग लग जाने से घर जल कर खाक हो गयी एवं एक मवेसी बुरी तरह झुलस गयी । ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया । आग लगने की जानकारी अंचलाधिकारी कौसर इमाम को फोन के माध्यम से दी गयी । आगे बताते चलें कि मो0 इमाम मजदूरी करके घर की भरण पोषण करते हैं । घर में आग लगने से परिवार पे संकट आ गया है । राहत के लिए अर्जी दी जा चुकी है । अब देखना है कि प्रशासनिक पदाधिकारी कब संज्ञान लेते हैं ।
Reported by : एम् राजा 31/01/2017 Benipurnews.com