



दरभंगा केशरी की टक्कर से दसवीं क्लास की छात्रा रीता कुमारी गंभीर रूप से हुई जख्मी
बेनीपुर-बिरौल पथ के जयन्तीपुर दाथ चौक से कुछ पश्चिम बनियाँटोल के पास दरभंगा केशरी बस (बीआर 7 पी-3621) ने दसवीं की छात्रा रीता कुमारी एंव एक मोटरसाईकिल सवार को ठोकर मार दिया जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गया । बस चालक भागने का प्रयास तो किया लेकिन ग्रामीणों ने घेरकर कब्जे में कर लिया ।स्थिति को भाँपते हुए चालक बस को छोड़कर भागने में सफल रहा । इधर ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही बिकाऊ सहनी की पुत्री की गंभीर स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने आनन फानन में अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया ।जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने डीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया । वहीं हल्की चोट खाये बाइक
चालक का ईलाज स्थानीय निजी क्लीनिक में चल रहा है । इधर गुस्साये लोगों ने करीब एक घंटे तक बेनीपुर-बिरौल पथ को जाम रखा । बहेड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुँचकर लोगों को उचित कार्रवाई करने की आश्वासन देकर जाम को समाप्त कराया ।
Reported by : एम् राजा 24/01/2017 Benipurnews.com