दरभंगा : स्वक्षता निबंध प्रतियोगिता में घनश्यामपुर की बेटी बिहार में दूसरे स्थान पर तो वहीं अलीनगर की बेटी जिला में दूसरे स्थान पर

Benipur News

Benipur News

दरभंगा : स्वक्षता निबंध प्रतियोगिता में घनश्यामपुर की बेटी बिहार में दूसरे स्थान पर तो अलीनगर की बेटी जिला में दूसरे स्थान पर 

              ए सिद्दीकी 

दरभंगा/घनश्यामपुर में नवरात्री के मौके पर वर्षों से चलती आरही पुरुस्कार वितरण समारोह का इस वर्ष भी नवरात्री के मौके पर पुरुस्कार प्रतियोगिता कार्यक्रम का हुआ आयोजन। कोरथु पूर्वी व पश्चमी पंचायत में टॉप के विधार्थियों की सूची निकालने के बाद पांच जजों की टीम बनाई जाती है और वो जज फैसला लेते हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ जजों के मुताबिक बिहार बोर्ड से जयंती कुमारी पिता सरोज कुमार पाठक , सीबीएससी बोर्ड से अमन कुमार झा पिता मनोज कुमार झा को अलग अलग बोर्ड से प्रथम पुरुस्कार से सम्मानित किया गया तो वहीं निबंध प्रतियोगिता में बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली कुमारी सुप्रीता पिता अनिल कुमार को भी सम्मानित किया गया।आगे बताते चलें कि कोरथु पूर्वी की निवासी कुमारी सुप्रीता को 2 अकटुबर 17 को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हांथो सम्मानित होने है।जजों की टीम में प्रो0 देव कांत मिश्र भी शामिल थे।

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स