दरभंगा : अंधविश्वास – डायन का मामला आया प्रकाश में

Benipur News

Benipur News

दरभंगा : अंधविश्वास में आज भी जी रहा लोग ,डायन कहकर मारपीट करने का मामला आया सामने -घनश्यामपुर

एम सिद्दीकी की रिपोर्ट

जिला के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के पोहद्दी गॉव में गुरुवार को डायन बताकर मारपीट करने का मामला आया सामने । पीड़ित मौसेमात सीता देवी ने बताया कि परोस का ही छेदी गिरी , अर्जुन गिरी व  रामफल गिरी इनलोगों ने मुझे डायन बताकर मारना सुरु कर दिया जिसपर मेरा दामाद रामेश्वर गिरी व मेरी लड़की बचाने गई तो उनलोगों को भी मारा पीटा। मारपीट में तीन लोग जख्मी हुए हैं जिसमे रीना देवी पति रामेश्वर गिरी उम्र 35 वर्ष , रामेश्वर गिरी जिसकी उम्र 40 वर्ष तो वहीं मौसेमात सीता देवी सामिल है।तीनो में सबसे अधिक चोटें रीना देवी को आई है।तीनो अलीनगर पीएचसी में अपना इलाज करा रहें हैं। तो वहीं डॉक्टर अफसाना ने बताया कि एक रीना देवी को अधिक चोट लगी है बांकी के दो लोगों को कम चोटें आई है।

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स