खुले में शौच मुक्त होने के कगार पर तूमौल पंचायत : घनश्यामपुर

Benipur News

Benipur News



खुले में शौच मुक्त होने के कगार पर तूमौल पंचायत : घनश्यामपुर 

जिला के घनश्यामपुर प्रखण्ड अंतर्गत  लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत   तुमौल पंचायत में हर घर शौचालय निर्माण का कार्य प्रगति पर है अभी लगभग 70 % घरों में शौचालय निर्माण कार्य जारी है, मुखिया द्वारा जल्द से जल्द अपने पंचायत को खुले से शौचमुक्त करने का अभ्यास जारी है । जबकि अभी तक घनश्यामपुर प्रखंड में तुमौल पंचायत व पोहद्दी बेला पंचायत के अलावा किसी और पंचायत में शौचालय निर्माण कार्य की अनुमति नहीं मिली है ,पोहद्दी बेला पंचायत में भी जल्द ही शौचालय निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा ऐसी जानकारी पोहद्दी पंचायत के मुखिया द्वारा दी गयी !

Reported by : एम् राजा 13/01/2017 Benipurnews.com

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स