



पंचायत समिति सदस्यों की एक दिवसीय बैठक हुई सम्पन |
घनश्यामपुर प्रखंड अंतर्गत किसान भवन में प्रखंड की समस्याओं को लेकर पंचायत समिति की हुई बैठक………..
जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मुंद्रिका देवी ने की , प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सहित प्रखण्ड के सभी पदाधिकारी इस कार्यकारणी बैठक में उपस्थित रहे, पंचायत समिति सदस्यों के इलावा प्रखण्ड क्षेत्र के सभी जन प्रतिनिधि के बीच कई समस्याओं पर अपने अपने पक्ष प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के सामने रखा गया
* शिक्षा ————–
तुमौल पंचायत के मुखिया के अनुसार पंचायत में शिक्षा की स्थिति बदतर हो चुकी है जिसपर अतिसिघ्र ही ध्यान देना होगा
* स्वास्थ विभाग ——————
लगमा पंचायत के उप स्वास्थ केन्द पर न तो डॉक्टर रहते हैं न ही नर्स सिर्फ नाम भर का रह गया है उ0स्वास्थ केंद्र
* विजली विभाग ——————
गनौन पंचायत के मुखिया के अनुसार पंचायत को विजली मिले या न मिले पर विजली बिल हर घर जरूर पहुँच जाता है । इसके इलावा भी कई मुद्दे पर हुई चर्चा |
Reported by : एम् राजा 10/01/2017 Benipurnews.com