



बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ TND अकेडमी का स्थापना दिवस मनाया गया
घनश्यामपुर प्रखण्ड स्थित पोहद्दी गॉव में पिछले 12 वर्षों से शिक्षा के जगत में कार्य करने वाली संस्था TND अकेडमी ने मनाया आज स्थापना दिवस । इस मौके पर विद्यालय परिसर में बच्चों द्वारा कई करतब देखने को मिली , प्रखण्ड क्षेत्र में अपने शिक्षा का लोहा मनवाने में कामयाव TND ने एक सिंगर को भी जन्म दिया है जो पिछले एक वर्षों से मणिकांत पोहद्दीया के नाम से जाना जाता है । इस मौके पर टी एन डी के संस्थापक ताराकांत देव, संचालक विश्वमोहन देव, प्रधानाध्यापक सरोज कुमार सुमन ने अपने अपने राय व्यक्त किये । साथ ही पंचायत के मुखिया सहित कई गणमान्य लोग इस अवसर पर मौजूद थे |
Reported by : एम् राजा 09/01/2017 Benipurnews.com