निबंध प्रतियोगिता में अलीनगर की आयशा मुस्कान जिला में द्वितीय स्थान पर

Benipur News

Benipur News

दरभंगा : निबंध प्रतियोगिता में अलीनगर की आयशा मुस्कान  द्वितीय स्थान पर 

एम राजा की रिपोर्ट 

दरभंगा, स्वच्छ संकल्प से स्वच्छ सिद्धि कार्यक्रम के तहत दरभंगा जिले में निबंध प्रतियोगिया आयोजित किया गया। जिसमें सोनाक्षी सुमन, (पुत्री- अरुण कुमार झा) प्रथम स्थान पर रहीं। जिले के सभी प्रखंडों से दस-दस प्रतिभागियों के निबंध का चयन कर जिलास्तर पर भेजा गया था तथा जिले में जिला जल एवं स्वच्छता समिति के द्वारा दिए गये मेल आई डी पर कुल 12 निबंध प्राप्त हुए। सभी प्राप्त निबंधों में से तीन निबंध का चयन, जिला चयन समिति द्वारा प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर चयन कर पुष्टि के लिए डीडीसी विवेकानंद झा को सौंपा गया। जिला चयन समिति में डीआरडीए निदेशक नरेश झा, जिला समन्यवक हसनैन अनवर, जिला स्वच्छ भारत के प्रेरक राहुल कश्यप, घनश्यामपुर प्रखंड के प्रखंड समन्यवक श्रीपति चौधरी, बहेरी प्रखंड के प्रखंड समन्यवक संजीव कुमार श्रीवास्तव, हनुमाननगर प्रखंड के प्रखंड समन्यवक रूमा कुमारी शामिल थे। इधर जिला जल एवं स्वच्छता समिति में रहे श्री हसनैन एवं श्री कश्यप ने बताया कि प्रथम पुरुस्कार के लिए न्यू बलभद्रपुर, लहेरियासराय की सोनाक्षी सुमन, द्वितीय पुरुस्कार के लिए अलीनगर प्रखंड से आयशा मुस्कान तो वहीं तृतीय पुरुस्कार के लिए सौम्या सुमन हायाघाट प्रखंड का चयन हुआ है।

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स