



दरभंगा : डीएम ने बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन जागरूकता प्रचार रथ को किया रवाना …. .
ए सिद्दीकी की रिपोर्ट
एडिटिंग – एम राजा
दरभंगा, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन हेतु जन जागरूकता अभियान के तहत जिलाधिकारी डॉ0 चंद्रशेखर सिंह ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रचार रथ एवं शिक्षा विभाग के कला जत्था के कलाकारों के प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय से रवाना किया। प्रचार रथ 3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक पूरे जिला में सभी प्रखंड मुख्यालय में जाकर जन जागरूकता हेतु व्यापक प्रचार कार्यक्रम चलाएगी । जिसके प्रथम चरण में 11 अक्टूबर तक सभी प्रखण्ड मुख्यालयों में रथ पहुँच कर मल्टीमीडिया कैंपेन चलाएगा। इसके बाद पंचायतों में भी जागरूकता टीम जायेगी। जिसमें पहले वीडियो दिखाया जाएगा। फिर नुक्कड़ नाटक भी दिखाया जाएगा। इस विषय पर बताते हुए कला जत्था के टीम लीडर विक्की बिहारी ने कहा कि शिक्षा विभाग के कलाकारों की बारह सदस्यीय टीम फिलहाल रथ के साथ है। जिसमें कुल सात पुरुष एवं पाँच महिला कलाकार भी शामिल हैं। शिक्षा विभाग के कला जत्था में कुल 48 कलाकारों की चार टीम है। कार्यक्रम के अगले चरण में अन्य टीम के कलाकार शामिल होंगे। यह जत्था सूचना एवं जनसंपर्क विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त सहयोग से प्रचार चलाएगा। इसमें शिक्षा विभाग के कला जत्था के साथ सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की प्रचार गाड़ी भी शामिल है।
इस मौके पर जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह के साथ डीईओ सुधीर कुमार झा, डीपीओ रामाश्रय प्रसाद, डीपीआरओ कन्हैया कुमार, जनशिक्षा विभाग के दयानाथ, विष्णु कुमार मिश्र एवं देवेंद्र चौधरी आदि भी मौजूद थे।