दरभंगा : बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन हेतु सपथ ग्रहण समारोह में डीएम व एसएसपी हुए शामिल-दरभंगा

Benipur News

Benipur News

दरभंगा : बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन हेतु शपथ ग्रहण समारोह में डीएम व एसएसपी हुए शामिल – दरभंगा 

        ए सिद्दीकी की रिपोर्ट 

                  एडिटिंग – एम राजा

दरभंगा : गाँधी जयंती के अवसर पर दरभंगा के समाहरणालय सभागार मे बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन हेतु शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे उपस्थित जिले के आला अधिकारियों के साथ साथ अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहें । जहां जिला अधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बाल विवाह तथा दहेज लेन देन में शामिल नही होने की शपथ दिलाई। तथा कर्मचारियों को जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बाल विवाह तथा दहेज लेन देन मे शामिल नही होने की शपथ दिलायी ।
इस अवसर मैथिली साहित्यकार तथा चुनाव आयोग के ऑइकॉन मणिकांत झा ने स्वरचित पुस्तक “ दहेज मुक्तिमणि” को जिलाधिकारी सहित आलाधिकारियों के हाथ मे देकर दहेज मुक्त बिहार अभियान को समर्पित किया । इस पुस्तक मे दहेज मुक्ति अभियान के समर्थन मे मैथिली के विभिन्न पारंपरिक तथा लोक धुनो पर लिखे गये मैथिली गीतों को संकलित किया गया है ।
विदित हो कि मणिकांत झा के द्वारा इससे पूर्व मतदाता जागरुकता, स्वच्छता जागरुकता, नशामुक्ति जागरुकता आदि विषयों से संबधित गीतों के पुस्तक का प्रकाशन भी किया जा चुका है ।
वरीय उप समाहर्ता रविन्द्र दिवाकर के संचालन मे चले इस कार्यक्रम मे वरीय पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह,  भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा, उप विकास आयुक्त विवेकानंद झा सहित अनेक पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स