



दरभंगा : मिल्लत कॉलेज भी आई स्वक्षता के प्रति आगे, कॉलेज परिसर चला स्वछता अभियान
ए सिद्दीकी की रिपोर्ट
एडिटिंग बाय एम राजा
दरभंगा : सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वक्षता पखवारा की समर्थन में मिल्लत कॉलेज में भी स्वक्षता अभियान चलाया गया।
लहेरियासराय स्थित मिल्लत कॉलेज में एनएसएस और एनसीसी के द्वारा स्वच्छता अभियान चलायी गयी जिसकी अगुआई महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 मो0 रहमतुल्लाह ने की इस मौके पर सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, छात्र व छात्रओं ने परिसर की सफाई में अपना योगदान दिया । इस मौके पर प्रधानाचार्य ने कहा कि जीवन में स्वच्छता को अपनी आदत के तौर पर अपनाये तो वहीं विजय कुमार मिश्रा, डॉ0 भक्तिनाथ झा, प्रो0 रिजवानुल्लाह, प्रो0 अताउर रहमान, डॉ0 महेशचंद्र झा, डॉ0 सियाराम प्रसाद, डॉ0 ईशान अली, डॉ0 रिजवान, डॉ0 मोहित ठाकुर, डॉ0 अयाज अहमद, अल्ताफुल हक, नंदकिशोर मेहरा, इरशाद अहमद और जमालउद्दीन ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये।