



दरभंगा : उत्पाद विभाग पड़ा छापा, बरामद हुआ भारी मात्रा में बंगाल निर्मित शराब
एम राजा की रिपोर्ट
दरभंगा: जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के फकीरा ख़ाँ मोहल्ला स्थित एक मकान से उत्पाद विभाग ने बंगाल निर्मित विदेशी शराब की बोतले बरामद की है। बरामद सभी बोतलें सब्जी के बोरों में छिपा कर रखी गयी थी। जिस बाबत उत्पाद अधीक्षक गणेश प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर किए गए छापेमारी मे 750 एमएल की रॉयल स्टैग की 100 बोतलें बरामद हुई है। साथ ही उन्होंने बताया कि जिस मकान से शराब बरामद किया गया है उस मकान को मकान मालिक राजू शर्मा ने राजा महतो नामक व्यक्ति को किराये पर दे रखा था। लेकिन राजा महतो भनक लगते ही फरार हो गया। छापेमारी दल में उप्ताद अधीक्षक के अलावे अवर उत्पाद निरीक्षक चौधरी सूर्य भूषण, विजय कुमार चौधरी, गोपाल कुमार सिंह, रंजू कुमारी, गौड़ी कुमारी इत्यादि शामिल थे।