दरभंगा : सरकारी राशि के गवन करने के आरोप में पैक्स अध्यक्ष गिरफ्तार

Benipur News

Benipur News

दरभंगा : सरकारी राशि गवन मामले में पैक्स अध्यक्ष मो0 हुसनैन हुसैन को अलीनगर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने किया गिरफ्तार
एम राजा दरभंगा


जिला के अलीनगर थाना क्षेत्र के धमुआरा धमसाईंन पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मो0 हसनैन हुसैन को सरकारी राशि के गवन मामले में शनिवार को अलीनगर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने पूरी टीम के साथ अलीनगर से ग्रिफ्तार करके बेनीपुर न्यायिक हिरासत में भेजा।मो0 हसनैन हुसैन पिता मो0 तालिव हुसैन पर अलीनगर थाना में सरकारी राशि गवन मामले में केस कांड संख्या 68/17 दर्ज है। जहां थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने खबर की पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि मो0 हसनैन हुसैन जो धमुआरा गॉव का निवासी है जिसपर पर सरकारी राशि गवन  मामले में 68/17 केस दर्ज है जिस मामले में पिछले कुछ दिनों से आरोपी फरार चल रहा था गुप्त सूचना के आधार पर आज उसे अलीनगर चौक के करीब से ग्रिफ्तार करके बेनीपुर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स