अर्से बाद आज पंचायत समिति पद का परिणाम हुआ जारी..

Benipur News

Benipur News


Report by :  एम. राजा  02/12/2016  Benipurnews.com



जिला के घनश्यामपुर प्रखण्ड के  पांच पंचायत समिति सदस्य को आज प्रमाण पत्र के साथ दिलाया गया सपथ | घनश्यामपुर निर्वाचन क्षेत्र संख्या 06 दक्षिणी  से सुभाष कुमार झा , 09 उतरी बरहमपुरा मसवासी से हसन इमाम , 10 दक्षिणी बरहमपुरा मसवासी से नूतन देवी ,15 गनौन पश्चिमी से इनर देवी ,एवं 16 गनौन पूर्वी  से श्मश तौहीद को मिला प्रमाण पत्र | पिछले दो चरण के चुनावों का परिसीमन दुरुस्त नही होने के कारण तीसरे चरण के परिणाम को हाई कोर्ट ने दिखया हरी झंडी |

सपथ ग्रहण समारोह में आर ओ सह प्रखण्ड विकास पादाधिकारी  देवानंद कुमार सिंह ( किरतपुर )चुनाव पर्यवेक्षक सह वरीय जिला उप समाहर्ता  मधुबनी सत्य प्रकाश ,DCLR बेनीपुर अतहर हुसैन ,घनश्यामपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की उपस्थिति में हुई |

पंचायत समिति सदस्य से मिली जानकारी के अनुसार ये सपथ ग्रहण तो जून 16 में ही हो जाना था परंतु GPS की लापरवाही से  पिछले दोनों चरण 18 मई , 2 जुलाई की परिसीमन ही गलत थी तीसरे चरण 20 सितम्बर 16 का परिसीमन सही साबित हुआ। अब प्रखण्ड प्रमुख पद के लिए कौन कौन इस मैदान में आते हैं अभी बता पाना मुश्किल है अभी कोई तिथि निर्धारित नही हुई है  |

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स