



30 नवम्बर गुरुवार बिरौल प्रखंड के पोखराम ग्राम में दहेज मुक्त विवाह सम्पन्न हुआ जिसमे दहेज मुक्त मिथला टीम के आर के दीपक ( ब्रांड अम्बेस्डर) मनोज शर्मा ( ज़िला संयोजक) कार्तिक कुमार (प्रखंड अध्यक्ष कु०) बबलू झा (पंचायत अध्यक्ष कु०) ने पहुँच कर वर -जय मोहन झा, वधु- खुश्बू कुमारी को सुखद वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामना देते हुए वर -वधु के पिता श्री जटा शंकर झा ग्राम हिरानी व दिलीप कुमार चौधरी ग्राम पोखराम, दोनों को पाग चादर व माला पहना कर साथ ही सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया, और समाज मे इस तरह दहेज मुक्त विवाह हो इसके लिए लोंगो को जागरूक किया, जिसमे पूरे हिरणी पंचायत और पोखराम पंचायत के दोनों पक्षों के लोगो के साथ साथ श्री नंदू चौधरी, बलराम चौधरी, पुरन चौधरी, नरेश चौधरी, महेश चौधरी, टोका कॉमर्स इंस्टीट्यूट के संस्थापक डी के झा, प्रदीप झा छोटू, लाइव जन जन तक के रिपोर्टर धनन्जय कुमार व दहेज मुक्त मिथिला कु० के प्रवक्ता किरण कुमार कौशल उपस्थित थे ।