



दैनिक जागरण की ओर से श्री कृष्णा इडियल पब्लिक स्कूल के सभी छात्र छात्रों ने दहेज मुक्त मिथला के ब्रांड एम्बेसडर आर के दीपक, प्रखण्ड अध्यक्ष Manoj Sharma एवं पंचायत सचिव Kaushal Kumar ने बिरौल प्रखण्ड के सुपौल बाजार में दहेज मुक्त अभियान चलाया, साथ ही दहेज और बाल विवाह को बंद करने की अपील किया गया, दैनिक जागरण के संपादक संतोष मिश्र एवम श्री कृष्णा इडियल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर गुड्डू जी को इस अभियान में सहयोग देने के लिए पूरे “दहेज मुक्त मिथिला टीम” के तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।