दरभंगा : गांधी जयंती के अवसर पर एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने चलाया स्वक्षता अभियान -बिरौल

Benipur News

Benipur News

दरभंगा : गांधी जयंती के अवसर पर चला स्वक्षता अभियान, एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने पकड़ा झाड़ू – बिरौल 

      ए सिद्दीकी की रिपोर्ट
        
           एडिटिंग – एम राजा 
          
             गांधी जयंती के अवसर पर बिरौल के सुपौल बाज़ार में एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने  स्वक्षता के प्रति सुपौल बाजार में सफाई अभियान में शामिल होते हुए खुद भी झाड़ू लगाकर लोगों को संदेश देते हुए कहा स्वक्षता लाओ दरिद्रा भगाओ । तो वहीं इस मौके पर पूर्व विधायक इजहार अहमद , एसडीओ मो0 शफीक आलम भी शामिल थे। साथ ही बिरौल के कई निजी संस्थानों ने भी बिरौल के अलग अलग हिस्सों में स्वक्षता अभियान चलाकर लोगों को स्वक्ष भारत बनाने का भी अपील किया। इस मौके पर एमएलसी सुनील सिंह ने लोगों के बीच कहा
मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के द्वारा लागू  की गई  (दहेज प्रथा का विरोध) योजना के तहत  बिरौल प्रखंड मुख्यालय में दहेज प्रथा के विरोध में संकल्प लिया गया।

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स