



दरभंगा: डीएसपी सुरेश कुमार ने नशेड़ियों पर चलाई सर्च ऑपरेशन -बिरौल
ए सिद्दीकी की रिपोर्ट
दुर्गापूजा व मोहर्रम को देखते हुए गुप्त सूचना के आधार पर बिरौल डीएसपी सुरेश कुमार थाना क्षेत्र के सुपौल बस स्टैंड चौक पर दर्जनों युवकों को स्वांस विश्लेषण मसीन के द्वारा जांच की गई।तो वहीं इस संदर्भ में जांच कर रहे पदाधिकारियों का कहना था कि मेले के मौके पर नशा करना युवाओं का एक फैशन सा हो गया है। हालांकि किसी भी युवा के शक के घेरे में नही आने के कारण सभी को जांच के बाद छोड़ दिया गया। इस मौके पर बिरौल एसडीओ मो0 सफीक आलम भी मौजूद थे।