खुले में शौच से आम जन लज्जित

Benipur News

Benipur News

दरभंगा : खुले में शौच से आम जन सर्मसार – बिरौल  

एम राजा के साथ नीलेश कुमार की रिपोर्ट

              जिला के बिरौल प्रखंड क्षेत्र के उछटी से बलरा को जोड़ने वाली सड़क का आलम ये है कि इस रास्ते से गुजरने वाले लोग ही खुद लज्जित हो होजाते हैं।आलम ये है कि खुले में शौच एवं उससे हो रही बदबू से आम लोगों का चलना दुस्वार हो गया है। उछटी गॉव निवासी 80 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक गौरी कांत झा ने बताया की उन्होंने इस गंदगी की सफाई को लेकर निजी स्तर से सफाई भी करवाई परंतु कोई फायदा नही हुआ जस का तस ही रहा।

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स