



बहेड़ा थाना क्षेत्र के जयंतीपुर दाथ चौक के समीप दरभंगा/बिरौल मुख्यमार्ग पर बीते रात्री को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस वॉल्वो अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे पलटने से बची । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बस पटना से चल कर कुशेश्वर स्थान को जा रही थी मोटरसाइकल सवार व्यक्ति को बचाने के क्रम में बस के चालक अपनी नियंत्रण को खो दिया और बस सड़क किनारे खेत में पलटने से वाल वाल बची । ग्रामीणों के सहयोग से बस यात्री को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।किसी के जान माल के हताहत की कोई भी सुचना अबतक नही मिली है।बस को सीधा सड़क पर लाने के लिए जेसीबी का सहारा लिया गया।
एम राजा की रिपोर्ट