



दरभंगा,घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के कोर्थु पूर्वी गांव में भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक कारोबारी राहुल झा पिता विवेकानंद झा को पुलिस ने धरदबोचा जबकि मुख्य कारोबारी बमबम झा पिता सीताराम झा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
दरअसल मंगलवार को घनश्यामपुर पुलिस में गुप्त सूचना के आधार पर कोर्थु पूर्वी गांव में छापेमारी की जिसमें एक पिकअप में भरे शराब की तस्करी की जा रही थी।पुलिस ने दलबल के साथ उस जगह छापेमारी कर दी पुलिस को देख कर कोरथु पूर्वी निवासी कारोबारी बमबम झा पिता सीताराम झा व शिवनगर निवासी बिकास कामती पिता गेनू कामती रोहित झा पिता देवचन्द्र झा फरार हो गए
जबकि इनका साथी राहुल झा को पुलिस ने पकर लिया।गाड़ी सहित शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया है।जानकारी के मुताबिक 180 एमएल की 576 बोतल 375 एमएल की 696 बोतल एवं 750 एमएल की 84 बोतल कुल 1350 बोतल विदेशी शराब जब्त की गई है।