सझुआर निवासी डॉ० डीके झा का कोरोना से निधन

Benipur News

Benipur News

बेनीपुर प्रखंड अंतर्गत सझुआर गांव के निवासी प्रसिद्ध विद्वान, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के 20 वर्षों से भी अधिक समय तक भौतिकी के विभागाध्यक्ष रहे, मैथिली भाषा में साहित्य अकादेमी पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर धीरेंद्र कुमार झा रविवार के दोपहर दरभंगा के एक निजी अस्पताल में कोरोना से जंग हार गए.

डॉक्टर झा दरभंगा जिले के प्रतिष्ठित लोगों में से थे उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पीएचडी की डिग्री ली थी. इनको मातृभाषा मैथिली से अगाध प्रेम था इसी कारण उन्होंने मैथिली के में बच्चों के लिए एक पुस्तक भी लिखी थी “हमरा बीच विज्ञान” जिसके लिए उन्हें साहित्य अकादमी बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. डॉक्टर झा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष भी रह चुके थे. 80 वर्षीय डॉ झा की कोरोना से मृत्यु की पुष्टि उनके दामाद शिक्षा विभाग, जन शिक्षा व एमडीएम के निदेशक सतीश चंद्र झा ने की है. डॉ० झा की मृत्यु की सूचना से बेनीपुर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स