9 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन भूख-हड़ताल पर MSU

Benipur News

Benipur News

9 सूत्री मांगों को लेकर बेनीपुर मिथिला स्टूडेंट यूनियन का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम “अनिश्चितकालीन भूख-हड़ताल” अनुमंडलीय कार्यालय परिसर में शुरू कर दिया भूख हड़ताल पर बैठे यूनियन के प्रखंड अध्यक्ष हर्ष मिश्रा और संगठन मंत्री राजकिशोर मैथिल ने कहा कि आज दशकों बित जाने के वाबजूद बेनीपुर की जनता विकास से काफी दूर है छात्रों को मूलभूत सुविधा नहीं मिल पा रही है डिग्री कॉलेज बनकर तैयार है लेकिन पढ़ाई नहीं हो रही है, ITI कॉलेज कागज पर बनी पड़ी है लेकिन जमीनी हकीकत यह है की प्रशासन की अकर्मण्यता के कारण ITI कॉलेज आज तक नहीं बना


किसान की हालत दयनीय है तमाम नलकूप बंद पड़ी है, नहर के लिए कोई प्रयास नहीं हो रहा है । बेनीपुर का एक मात्र स्टेडियम नागार्जुन स्टेडियम आमजनों के उपयोग से दूर है । जिला का द्वितीय नंबर का बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल दवाई डॉक्टर की कमी से जूझ रही है । ग्रामीण स्तरों पर अधिकतर स्वास्थ्य उपकेंद्र बंद पड़े हुए हैं । क्षेत्र का एक मात्र सेमिनार हॉल कर्पूरी भवन जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है । सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा है, आमजनों को मूलभूत कागजात बनाने के लिए घंटो लाइन में लगा रहना पड़ता है। वर्तमान स्थिति में छात्र-युवा, किसान-मजदूर खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं । नागार्जुन की यह धरती विनीत जी की कर्मभूमि सीताराम झा जी का यह बेनीपुर आज समाज से दशकों पीछा है ।

जिलाध्यक्ष अमित ठाकुर ने कहा कि स्थानीय विधायक जनप्रतिनिधि नहीं व्यापारी हैं आमजन में उनके लापता हो जाने की खबर है प्रशासन आमजनता की हालत से बेखबर है। मुख्यमंत्री के आगमन में रेड कार्पेट बिछाने में व्यस्त है । जहाँ मुख्यमंत्री का आगमन हुआ वहाँ करोड़ रुपया व्यय के बाद भी लोग ठगे महसूस कर रहे हैं । क्योंकि पोखर उराही के नाम पर लाखों का बंदरबाट हुआ है पहली बारिश में ही जगह जगह पर धसना धस गया

मिथिला स्टूडेंट यूनियन वर्षों से बेनीपुर के विकास हेतु संघर्ष करती है आ रही है । अब कार्यकर्ता आम-आवाम के अधिकार और बेनीपुर के विकास हेतु आमरण अनशन पर अनिश्चितकालीन समय के लिए बैठ रहे हैं , उपरोक्त मुद्दे पर जबतक कागजी कारवाई नहीं हो जाती है डटे रहेंगे । मौके पर प्रदेश प्रवक्ता धीरज कुमार, नगर अध्यक्ष सद्दाम खान, कुंदन सिंह, आलोक जी, मनीष , सुनील, राजेश, कृष्णानंद जी, बलराम जी, राहुल सिंह, राज पासवान, नटवर मिश्र, गोविंद झा, आदर्श, विवेक, आशुतोष, आदित्य मंडल सहित दर्जनों MSU के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स