



बेनीपुर प्रखंड अंतर्गत +2 उच्च विद्यालय महिनाम पोहद्दी में आज दिनांक 24 दिसंबर को मिथिला स्टूडेंट यूनियन द्वारा छात्र-अभिवावक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसका टैग लाइन था “पढ़ेगा मिथिल बढ़ेगा मिथिला” जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों छात्र-छात्राएँ शिक्षक एवं अभिवावकगण भाग लिए |
आज के आयोजन के सम्बंध में MSU कार्यकर्ताओं से जब हमने बात की तो उन्होंने कहा +2 उच्च विद्यालय महिनाम पोहद्दी में विद्यार्थियों की उपस्थिति मात्र 10-15 तक सीमित रहती थी ! विद्यालय की इस अव्यवस्था को पुनः पटरी पर लाने के लिए MSU के कार्यकर्ताओं ने स्कूल, गांव और मुहल्लों में विद्यार्थियों, अभिवावकों के एवं शिक्षको से संपर्क किया ! तत्पश्चात संपर्क अभियान से यह परिणाम निकला कि पिछले कुछ दिनों से विद्यालय में उपस्थित विद्यार्थियों की संख्या तेजी से बढ़ कर लगभग 150 हो गई है ! हमारा लक्ष्य शत प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति है, और जब तक हम इस लक्ष्य को प्राप्त नही कर लेते तब तक हमारा अभियान चलता रहेगा | वहीं आज के आयोजन में विभिन्न मुद्दा पर संवाद और विमर्श हुआ जिसमें शिक्षक-शिक्षिका,अभिवावक क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति, छात्र-छात्रा एवं सांगठनिक पदाधिकारियों ने आपस में संवाद किया |
‘मिथिला स्टूडेंट यूनियन’ के ओर से विद्यालय प्रसासन से यह मांग की गई की शौचालय, पुस्कालय, प्रयोगशाला समेत अन्यान्य जो भी कुवाय्व्स्था विद्यालय में व्याप्त है स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन 15 दिन के अंदर सुधार करे ! यूनियन के उपर्युक्त मांगों के आलोक में प्रधानाचार्य महोदय ने 15 दिन के भीतर सभी समस्या के समाधानक के लिए आश्वस्त किया | कार्यक्रम के संयोजक कृष्णानन्द मिश्र आयोजक संजय निषाद एवं संचालक धीरज कुमार झा ने किया | मौके के संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ता सागर नवदिया मौजूद थे |
बेनीपुर अनुमंडल से सम्बन्धित प्रेश विज्ञप्ति हमारे इमेल benipurnews@gmail.com पर भेजें !