



दरभंगा जिला अंतर्गत बेनीपुर प्रखंड के महिनाम गांव निवासी नरम्देश्वर झा को भारत मे बुलेट ट्रेन के परिचालन की जिम्मेदारी दी गई है। श्री झा भारतीय इंजीनियरिंग सेवा के अधिकारी है। इन्हे भारत सरकार ने जापान मे बुलेट ट्रेन के अध्ययन करने के लिए भेजा है और इसके बाद भारत मे बुलेट ट्रेन संबंधी सभी जिम्मेदारी इन्ही के कंधों पर होगी यह जानकारी आते ही पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी है ।। #BenipurNews की टीम भी इस उपलब्धि के लिए बधाई तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती है ।
26.058159186.1471939