युवाओं ने फ्रेंड्स ऑफ कमल सेठ का किया गठन कहा बेनीपुर का अगला विधायक होंगे कमल सेठ

Benipur News

Benipur News

बेनीपुर के युवाओं ने फ्रेंड्स ऑफ कमल सेठ का गठन किया है इस क्लब के सदस्यों ने बताया कि कमल सेठ जी पूर्व प्रत्याशी बेनीपुर गरीबों के मसीहा हैं । मुम्बई में हज़ारों मैथिलों को रोजगार देकर उनके हर-सुख दुख में सदैव खड़े रहते हैं, बेनीपुर में सैकड़ों सामाजिक कार्यों में उनका योगदान अग्रणी रहा है गरीबों की बेटी की शादी हो, गरीबों की इलाज की बात हो या फिर मंदिर और श्राद्ध-कर्म की बात हो इनका पूरा योगदान रहता है । तभी तो बेनीपुर के लोग कहते हैं कमल नहीं ये आँधी है बेनीपुर का गाँधी है,बेनीपुर के लाखों लोगों का कहना है कि इस बार हमारा विधायक अपना बेनीपुर का लाल होगा हम अपने लाल कमल सेठ को ही जिताएंगे बहुत दिन बाहरियों ने बेनीपुर पर राज किया अब अपना विधायक होगा जो विधायक ना रहते हुए भी विधायक से ज्यादा काम करते हैं, अगर वो विधायक बनते हैं तो बेनीपुर का कायाकल्प होगा |

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स