बहेड़ा महाविद्यलाय बहेड़ा में करोड़ो के UGC घोटाला के विरोध में MSU करेगी तालाबंदी:- कृष्णानंद मिश्रा

Benipur News

Benipur News

मिथिला स्टूडेंट यूनियन बहेड़ा महाविद्यलाय बहेड़ा इकाई विस्तार को लेकर बेनीपुर संगठन मंत्री  कृष्णानंद मिश्रा के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यलाय में व्यापत शैक्षणिक अराजकता के पर विस्तार से चर्चा हुई जिसको संबोधित करते हुए अजित नवदिया ने कहा कि छात्रों से लगातार अवैध वसूली हो रही है वर्ग संचालन पूर्णतः ठप है,पुस्तकालय,प्रयोगशाला की समुचित व्यवस्था नहीं है, यहाँ पढ़ने वाले हज़ारों ग्रामीण छात्रों का भविष्य के साथ महाविद्यलाय प्रशाशन खेल रही है । NSS और NCC की शाखा नहीं होने से छात्रों में निराशा है वहीं UGC में लाखों का घोटाला महाविद्यलाय में हुआ है जिसपे किसी का नजर नहीं है इसको लेकर बहुत जल्द महाविद्यलाय में तालाबंदी कर उग्र आंदोलन किया जायेगा वहीं संगठन विस्तार के क्रम में राहुल कुमार मिश्रा को उपाध्यक्ष, निखिल मैथिल को शोशल मीडिया प्रभारी,सुनील मैथिल को कोषाध्यक्ष, प्रदीप मैथिल को सचिव पद पर नियुक्त किया गया सभी नवनियुक्त पदाधिकारी ने कहा कि छात्रों से अवैध वसूली नहीं हो इसको लेकर महाविद्यलाय में हेल्पलाइन नंबर जारी किया जायेगा वहीं छात्र अदालत लगाकर छात्रों की समस्या का निस्पादन किया जाएगा ।

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स