



जनहित में बाबा नागर्जुन प्रखण्ड तरौनी-दरभंगा के गठन हेतु जिला परिषद अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपने के लिए शांति फाउंडेशन के बैनर तले दर्ज़नों महीला की टीम दरभंगा जिला परिषद अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपने रवाना हुई । संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वंदना मिश्रा ने कहा कि ज्ञातव्य हो कि जन कवि बाबा नागार्जुन के नाम तरौनी प्रखण्ड के गठन का माँग वर्षों से स्थानीय जनों एवं विभिन्न संगठनों द्वारा किया जा रहा है राष्ट्रनिर्माण, सामजसेवा व’ साहित्य के क्षेत्र में बाबा नागार्जुन का योगदान सराहनीय एवं अविश्वसनीय है । बेनीपुर प्रखंड मुख्यालय से तरौनी पंचायत एवं निकटवर्ती पंचायतों की दूरी काफी अधिक है तरौनी के निकटवर्ती पंचायतों को जोड़कर प्रखंड का गठन किया जा सकता है प्रखंड के गठन से यहाँ के आम जनों को काफी सुविधा मिलेगी तरौनी प्रखंड गठन हेतु सभी तय मानकों को पूरा करता है यहाँ की जन अबश्यक्ता और बाबा के योगदान को देखते हुए तत्कालीन राज्य सरकार द्वारा 2004 में बाबा नागर्जुन प्रखण्ड तरौनी के गठन की अधिसूचना भी जारी किया जा चुका है मगर अभी तक प्रखंड का गठन व’ संचालन नहीं होने से आम जन ठगा महसूस कर रहे हैं, वो आंदोलित है । उपरोक्त संबंध में जिला परिषद सदन से चर्चोपरांत प्रस्ताव पारित करबाने और सरकार को भेजने हेतु आबश्यक कार्यवाही हेतु आज ज्ञापन दिया जायेगा अगर हमारी माँगे पूरी नहीं होती है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा ।