गाँव-गाँव में बुलंद होगा मिथिलावाद – MSU

Benipur News

Benipur News

मिथिला स्टूडेंट यूनियन बेनीपुर द्वारा समीक्षा बैठक का आयोजन संगठन मंत्री कृष्णानंद मिश्रा, प्रखंड अध्यक्ष संजय सहनी और सोशल मीडिया प्रभारी राजेश कुमार मिश्र के अध्यक्षता में किया गया जिसमें मुख्य वक्ता मिथिलावादी विचारक सागर नवदिया ने कहा कि हमें लोकतंत्र में अपना अधिकार पाने के लिए संगठित होकर शासन-प्रशासन से अपने हक की मांग करनी चाहिए । कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि 20 अगस्त से 30 अगस्त तक संगठन पंचायत चलो अभियान चलाएगी जिसमें बेनीपुर के सभी पंचायतों में संगठन विस्तार होगा जिसके लेकर सभी पदाधिकारी व’ कार्यकर्ता को योजना बताते हुए कहा इस अभियान के तहत संगठन की विचारधारा मिथिलावाद को जन-जन तक पहुचाना उद्देश्य है वहीं संगठन के सभी कार्यकर्ता की समस्या भी सुने तथा उसका निस्पादन भी किया गया 


वहीं अध्यक्षीय संबोधन में बेनीपुर प्रखण्ड के अध्यक्ष संजय सहनी ने कहा कि संगठन को पूरे पंचायत में फैलाकर मिथिलावाद की नारा बुलंद करना ही एक मात्र उद्देश्य है बैठक में अजीत नवदिया, राहुल, लालबाबू, कैलाश, राजकिशोर, सोनू, परमानंद, अमित, आशुतोष जी मनीष झा एवं दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स