



बेनीपुर प्रखंड अनतर्गत नवादा गाँव में “माँ जगदम्बा हॉल्ट” के पास गाड़ी के ठहराव को लेकर सकरी-विरौल रेलखंड पर संघर्ष समिति ने चक्का जाम किया । विदित हो की नवादा में बहुप्रतीक्षित हॉल्ट पर गाड़ी ठहराव की माँग को लेकर संघर्ष समिति और रेल प्रशासन के साथ लगातार वार्ता चल रही थी । दिनांक 12/08/2018 को जोनल रेल परिचालन प्रबन्धक ने हाल्ट पर आज से ही गाड़ी के ठहराव की उद्घोषणा स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के बिच की । दो दिन तक नियमित परिचालन होने से सेकड़ों यात्री निकटवर्ती स्टेशन से टिकट उपलब्ध करवा करवा कर विभिन्न गन्तव्य के लिए रवाना हुए लेकिन आज बिना किसी सुचना के गाड़ी बिना रुके और सिटी बजाए तेज गति से निकल गई जिसके पश्चात संघर्ष समिति के सचिव रामकुमार झा “बबलू” के नेतृत्व में सैकड़ो यात्री एवं स्थानीय लोगों ने चक्का जाम किया