



दिल्ली के अग्निपथ संस्था द्धारा 12 अगस्त को दिल्ली के गॉधी आर्ट गैलरी गुरुगॉव रोड मे आयोजित होने वाली अखिल भारतीय शौर्य पुरस्कार -2018 के लिए दरभंगा जिला के बेनीपुर अन्तर्गत कटवासा निवासी श्री विश्वनाथ प्रसाद के पुत्र मेयर राजेश कुमार यादव का चयन किया गया है ।
मेयर राजेश यादव को यह चयन माईकोवांडो मार्शल आर्ट को जन जन तक पहुंचाने ,खेल का विकास करने ,एवं युवाओ को आगे ले जाने के लिए किया गया है ।
इस सामारोह मे पुरे देश से लगभग 300 व्यक्तियो को सम्मानित किया जाएगा जिसमे फिल्मकार, गायक, समाजसेवी, खिलाड़ी होंगे ।
इस उपलब्धि पर मेयर राजेश यादव को राष्ट्रीय मार्शल आर्ट, खेल एवम् शारिरीक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष राकेश कुमार रौशन, अखिल भारतीय मार्शल आर्ट परिषद के अध्यक्ष सह जिला पार्षद राम कुमार झा, भारतीय युवा विकास बोर्ड के सचिव कृष्ण कुमार यादव, बलराम यादव इत्यादि लोगो ने बधाई दिया है ।