



बेनीपुर क्षेत्र के नवादा गाँव के लाल कमल झा जो पूरे इलाके में कमल सेठ के नाम से मशहूर हैं,उन्होंने फिर एक बार बेनीपुर का नाम रौशन किया है,उनको लगातार पाँचवीं बार एशियन पैंट गोल्डन ब्रश ट्रॉफी से मुम्बई में सम्मानित किया गया #BenipurNews से हुई खास बातचीत में उन्होंने कहा कि विगत पिछले पाँच साल से मुझे एशियण पैंट गोल्डन ब्रश का ट्रॉफी प्राप्त हुआ है,उन्होंने कहा कि यह कोई संयोग नही है की बार बार मुझे ही यह ट्रॉफी मिल रहा है,बल्कि इसके पीछे एक बहुत ही जुझारू कहानी है,जिस तरह से मेरे कंपनी #ManishEnterprises के लोगों ने दिन रात एक करके मेहनत किया है, उसी के फलस्वरूप मैं इसका हकदार बना हूँ, उन्होंने कहा कि गाँव का एक कमला को कमल सेठ बनने के पीछे प्रगाढ़ मेहनत है,जिसमें उनके साथ उनकी पूरी टीम ने लगातार मेहनत के बल पर आज यह मुकाम हासिल किया है,युवाओं के लिए उन्होंने सन्देश देते हुए कहा कि अगर आप पूरी लगन के साथ कड़ी मेहनत करेंगे तो आप भी इस मुकाम पर पहुँच सफलता हासिल कर सकते हैं। बता दें कि कमल सेठ बेनीपुर ही नहीं बल्कि मिथिला क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी हैं, मुम्बई में उन्होंने हज़ारों मैथिलों के लिए रोजगार का अवसर पैदा किये हैं, तथा लगातार उनके अधिकार के लिए पूरे देश में संघर्षरत हैं ।#BenipurNews त सफल व्यक्तित्व को भविष्य के लिए शुभकामना देता है ।