



बेनीपुर क्षेत्र के अंतर्गत नवादा पंचायत में निर्माणाधीन नाला पहली बारिश की प्रकोप से धराशाही हो गया,जिससे इसके गुणवत्ता पर चर्चा का बाजार गर्म है,स्पॉट भ्रमण के दौरान ली गयी तस्वीर बड़े पैमाने पर घटिया निर्माण और लाखों की घोटाला की ओर इशारा करती है,प्रखंड प्रशाशन की चुप्पी और मुखिया साहब की जेब भरने की कहानी इसी पंचायत नहीं बल्कि सभी पंचायतों की हालात दर्शाती है ।
#BenipurNews