



1 जुलाई 2018 को मध्यप्रदेश अंलकरण चयन समिति व नेहरु युवा केन्द्र, जबलपुर युवा कार्यक्रम ,खेल मंत्रालय भारत सरकार द्धारा आयोजित अटल राष्ट्रीय गौरव अंलकरण पुरस्कार से बिहार के दरभंगा जिला के बेनीपुर अन्तर्गत कटवासा निवासी श्री विश्वनाथ प्रसाद के पुत्र मेयर राजेश कुमार यादव सम्मानित हुए ।
मेयर राजेश यादव को यह अवार्ड माईकोवांडो मार्शल आर्ट को जन जन तक पहुंचाने ,खेल का विकास करने ,एवं युवाओ को आगे ले जाने के लिए अंलकरण समिति ने लाइफटाइम अचीवमेन्ट आवार्ड से सम्मानित किया गया ।
अटल राष्ट्रीय गौरव अंलकरण अवार्ड को दो तरह से प्रदान किया जाता है पहला राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार व दुसरा आजीवन सफलता पुरस्कार
इस सामारोह मे बहेड़ी प्रखंड के अटहर गॉव निवासी मनोज ठाकुर को राष्ट्रीय गौरव पुरस्कारक से सम्मानित किया गया । श्री ठाकुर को यह अवार्ड माईकोवांडो व कई खेल के प्रमोट करने के लिए दिया गया है
इस सामारोह मे बिहार के दो ही व्यक्ति का चयन किया गया था
जो जबलपुर के रानी लक्ष्मीबाई संग्रहालय मे आयोजित था ।
इस सामारोह मे पुरे देश से कुल 150 व्यक्तियो को सम्मानित किया गया जो दुसरे अलग -अलग श्रेत्रो से थे ।
इस उपलब्धि पर मेयर राजेश यादव को राष्ट्रीय मार्शल आर्ट ,खेल एवम् शारिरीक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष राकेश कुमार रौशन ,जिला मार्शल आर्ट परिषद के अध्यक्ष गोविन्द मुखिया , सचिव कृष्ण कुमार यादव, जिलापरिषद सदस्य सह अखिल भारतीय मार्शल आर्ट परिषद के अध्यक्ष राम कुमार झा, इत्यादि लोगो ने शुभकामना व्यक्त किया है ।